सोनाक्षी सिन्हा की शादी का उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है।शत्रुघ्न का कहना है कि उनकी बेटी सोनाक्षी ने उन्हें अभी तक शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उनके पिता इस रिश्ते से खुश नही है । साथ ही बेटी के साथ उनके रिश्ते भी कुछ अच्छे नहीं चल रहे। इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा, ‘मैं इस वक्त दिल्ली में हूं। इलेक्शन के रिजल्ट के बाद से मैं यहीं हूं। बेटी की शादी को लेकर अभी तक मुझे बस उतनी ही जानकारी है जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है। मेरी अभी सोनाक्षी से इस बारे में कोई बात नहीं हुई। ना ही उन्होंने अब तक मुझे इस बारे में कोई जानकारी दी है।सोनाक्षी जब भी मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ रहेगा। हम चाहते हैं कि उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें।मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल बच्चे मां-बाप की सहमति नहीं लेते, बस इन्फॉर्म करते हैं। हम भी इंतजार कर रहे हैं कि हमें कब इस शादी के बारे में बताया जाएगा।सोनाक्षी 23 जून को मुंबई में अपने पार्टनर और बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं।23 जून की सुबह शादी होगी और शाम को रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। अपनी शादी में एक्ट्रेस सिंपल रेड लहंगे में नजर आ सकती हैं। सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। इस शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। इसके अलावा सोनाक्षी की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट भी इस शादी पर इनवाइट की जाएगी।