अलीगढ़ के थाना क्वारसी क्षेत्र की ज्वालापुरी चौकी के अंतर्गत कुछ अज्ञात लोगों ने पीड़ित पक्ष पर कैस वापस लेने को लेकर दबाव बना रहे 5- 6 अज्ञात लोगों ने एक चाकू से हमला करएक व्यक्ति को गंभीर घायल कर दिया! जिसकी सूचना अलीगढ़ की थाना क्वारसी पुलिस को दी गई ! पुलिस के पहुंचने से पहलेव्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए परिवार वालों ने! गंभीर घायल व्यक्ति कोबाइक पर बैठकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे! यह डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए! गंभीर घायल व्यक्ति को जैएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया!पीड़ित की तहरीरके आधार पर अज्ञात लोगों की तलाश में थाना क्वार्सी पुलिस लगी हुई है! वहीं घायल धर्मेंद्र भाई दिनेश शर्माने बताया किधर्मेंद्र शर्माचौकी ज्वालापुरी तथा थाना क्वारसी के रहने वाले हैं! इनके पास पहले अज्ञात पास अज्ञात व्यक्ति पहुंचेउन्होंने इसे कहा कि तू कैस वापस लगा या नहीं लगा! कैसवापस को लेकर दबाव बनाने आए थे!और गर्दन पर चाकू मार कर घायल करके जब मैं आया तो उनके ब्लड निकल रहा था तो मैंने पहले कपड़ा बंधा उसके बाद में इन्होंने बताया!लेकिन मुझे पता नहीं कैसे कौन सा है इसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया! ज्यादा गंभीर हालत होने पर हम लोग मोटर साइकिल पर बैठकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं !