अलीगढ़: नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें लड़की को गांव के दबंग उठा ले गए थे और गलत काम करने के बाद उसे गांव में ही छोड़ दिया गया. वहीं पीड़ित परिजन ने लड़की के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.लड़की को बरामद किया गया है. घटना थाना बरला इलाके के क्षेत्र का है।स्थानीय निवासी ने बताया कि एक दिन पहले लड़की घर से गायब हुई थी.जिसे गांव के ही दबंग उठाकर लेकर गए. जब पुलिस ने सख्त कार्रवाई का कदम उठाया तो लड़की को उसके घर के पिछवाड़े छोड़ के दबंग चले गए। क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया कि 5 तारीख को एक लड़की के गुमशुदा की सूचना मिली थी. जिसको गुरुवार को बरामद कर लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. नामजद अभियुक्त
को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल कराकर कार्रवाई की जा रही है.।