शहर के मोहल्ला तिलक नगर निवासी विकास गुप्ता की पुत्री वर्तिका ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 12 हजार पाकर जनपद का नाम रोशन कर दिया है। वर्तिका ने बताया कि उसे अपनी मां आस्था गुप्ता से इस लाइन में जानी की प्रेरणा मिली थी। जिसके बाद उसने कोटा में तैयारी करते हुए प्रथम प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली। बताया कि उसने हाईस्कूल सेंट फ्रांसिंस इंटर कालेज से 95 फीसदी तथा इंटरमीडिएट 93 फीसदी अंकों से पास की है। इस सफलता का श्रेय वर्तिका ने अपने गुरूजनों, बाबा मोहन गुप्ता एवं दादी सुषीला देवी को दिया। इसी तरह से दिबियापुर रोड के समीप निवासी उन्नति गुप्ता ने भी प्रथम प्रयास में सफलता अर्जित कर जनपद का नाम रोशन कर दिया। दिबियापुर रोड निवासी उमेश गुप्ता की पुत्री उन्नति गुप्ता ने भी प्रथम प्रयास में यह मुकाम हासिल कर लिया। बताया कि वह कोटा में तैयारी करती थी। कोचिंग की पढ़ाई के बाद हॉस्टल में वह करीब पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। बताया कि उसने सुदित ग्लोबल से इंटरमीडिएट की परीक्षा 96.6 फीसदी अंकों के साथ पास की थी। उन्नति ने अपनी सफलता का श्रेय पिता दिनेश गुप्ता, माता कृष्णा, बहन प्रियंका, सूर्यांशी व अंशका को दिया है। बीते दिवस आए नीट के परिणाम ने औरैया की दो छात्राओं ने पहले ही प्रयास में सफलता पाकर जनपद का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस सफलता पर जनपद वासियों ने बेटियों को बधाई दी है। वहीं बेटियों का कहना है कि वह आगे चलकर एमडी या एमएस बनेंगी।