कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक घर के अंदर दंपति के शो मिलने से हड़का मच गया पुलिस ने 100 कब्जे में लेकर जान शुरू कर दिया पुलिस का कहना की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का राज्य खुल पाएगा पुलिस उपायुक्त मध्य आरएस गौतम ने बताया कि चमनगंज थाना क्षेत्र श्रीनगर कॉलोनी में स्थित प्लाट नंबर 5 के निवासी छैल बिहारी जिनकी उम्र लगभग 75 वर्ष एक कंपनी से रिटायर थे और पत्नी सुषमा थाना के साथ यहां लगभग 16 वर्षों से रह रहे थे बुधवार देर शाम आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी की छैल बिहारी थाना के घर से दुर्गंध आ रही है उनका दरवाजा भी नहीं खुला है सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घर में दाखिले तो पति-पत्नी मृत मिले दोनों के कोई संतान नहीं थी मौत कैसे हुई है जानकारी नहीं हो पाई मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्षी जुटा रही है मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पीएम कराया जा रहा है