लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में लगी आचार संहिता की वजह से पिछले दो माह से बंद चल रहा जनता दर्शन कार्यक्रम गुरुवार से फिर शुरू होगा। गुरुवार को फिर से जनता दर्शन का सिलसिला शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और निराकरण के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देशित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में लगी आचार संहिता की वजह से पिछले दो माह से बंद चल रहा ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम गुरुवार से फिर शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और निराकरण के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देशित भी करेंगे।मुख्यमंत्री आचार संहिता से पहले तकरीबन हर दिन अपने सरकारी आवास पांच कालिकास मार्ग पर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आमजन से मुलाकात करते रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग सीएम से मिलकर उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं