महोबा/उत्तर प्रदेश :महोबा में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही तो इस दौरान बाहरी जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी शिद्दत के साथ लगा दिखाई दिया। इसी दौरान एक छात्र दो परीक्षा केंद्रों का एक जैसा नाम होने पर गलती से अन्य परीक्षा केंद्र में चला गया। इसी दरमियान पुलिस ने अभ्यर्थी की मदद की और उसे पुलिस वाहन से 20 किलोमीटर दूर उसके केंद्र पहुंचाया गया तब कहीं जाकर उसे परीक्षा मिल सकी। पुलिस ने अभ्यर्थी की मदद कर न केवल अपने फर्ज की अदायगी की बल्कि एक युवा के भविष्य को भी बचाने का काम किया है।आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा आज यूपी पीसीएस की परीक्षा आयोजित हो रही है। महोबा जनपद में पहली बार परीक्षा हो रही है ऐसे में प्रशासन द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में टूटा हुआ है। जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। बताया जाता है 4128 अभ्यर्थियों को महोबा में परीक्षा देनी है। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक अमला भी लगा दिखाई दिया। साथ ही इन अभ्यर्थियों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्पडेस्क भी बनाए गए जो अभ्यर्थियों के लिए काफी मददगार भी साबित हुए। वहीं इसी दौरान पुलिस की दरियाददिली भी देखने को मिली। बताया जाता है कि झांसी का रहने वाला ध्रुवराज बुंदेला परीक्षा देने के लिए महोबा जनपद आया था। जहां महोबा जनपद में जीजीआईसी नाम से दो परीक्षा केंद्र होने के चलते वह भ्रमित हो गया और अपने परीक्षा केंद्र से 20 किलोमीटर दूर चरखारी के जीजीआईसी पहुंच गया और जब उसने प्रवेश करना चाहा तो पता चला कि यह सेंटर उसका नहीं है यह सुनकर अभ्यर्थी के पैरों तले जमीन खिसक गई और समय जाता देख वह घबरा गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां पास मौजूद की महोबकंठ थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए छात्र की समस्या का न निदान किया बल्कि खुद पुलिस वाहन से उसे लेकर 20 किलोमीटर दूर मुख्यालय के जीआईसी परीक्षा केंद्र पहुंचे और उसे समय से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया। पुलिस की इस दरियादिली ने जहां छात्र का दिल जीत लिया तो वहीं पुलिस ने भी अपने फर्ज के साथ-साथ एक युवा के भविष्य को बचाने का काम किया तो चर्चा का विषय बना हुआ है। सब इंस्पेक्टर नरेश चंद्र निगम बताते हैं कि दो परीक्षा केंद्रों का एक जैसा नाम होने के कारण ही छात्र गलत परीक्षा केंद्र में पहुंच गया था जिसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने उसे अपने वाहन से सही परीक्षा केंद्र मुख्यालय के जीजीआईसी में पहुंचाया है। वहीं दूसरी तरफ महोबा में सभी 10 सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है।
#mahoba