उत्तर प्रदेश /दिल्ली:
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…भाजपा का एक बहुत सोचा-समझा मॉडल है कि वे पहले गैर-संवैधानिक, गैर-कानूनी काम करती है और अगर आप उसके खिलाफ विरोध करते हैं तो प्रशासन की मदद से आप पर कार्रवाई करते हैं। जिस तरह का भाव राज्यसभा में था वो बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान है… हर समाज के लोग उनको भगवान की दृष्टि से देखते हैं।तो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना न केवल निंदनीय है बल्कि सरकार को विपक्ष की माफी की मांग को मानना चाहिए। सच्चाई तो ये है कि जो व्यक्ति माफी मांग लेता है वो बड़ा होता है…”
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर उन्होंने कहा, “…यह जो परिसर है वो लोकसभा का है। अध्यक्ष के पास बैठकर हम बहुत सी चीजों को सुलझा सकते थे लेकिन भाजपा के पास बहुत सारे तरीके और मॉडल हैं ध्यान भटकाने के.