कानपुर/उत्तर प्रदेश :शिवराजपुर के राम सहाय इंटर कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 81 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थाम कर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाकर विवाह के बंधन में बंधे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिवराजपुर ब्लॉक से 34 जोड़ो ने कल्याणपुर ब्लॉक से 17 जोड़े और चौबेपुर ब्लाक से 30 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन करा कर खंड विकास अधिकारी आशीष मिश्रा को दी थी उसी के तहत सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है
बिल्हौर तहसील के शिवराजपुर स्थित रामसहाय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 81 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया
आपको बताते चले उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी और विधवा या तलाकशुदा महिलाओं के पुनर्विवाह के लिए मदद की जाती है इस योजना के तहत हर जोड़े को 51हजार दिए जाते हैं इसमें से 35 हजार दुल्हन के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं वही 10 हजार शादी के लिए जरूरी सामान जैसे कपड़े आभूषण बर्तन आदि दिए जाते हैं इसके अलावा शादी के आयोजन में 6 हजार दिए जाते हैं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कल्याणपुर ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी चौबेपुर ब्लाक प्रमुख राजेश शुक्ला शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख शुभम वाजपेई व बिल्हौर उप जिलाधिकारी रश्मि लांबा सहित कई अधिकारी गण भी मौजूद रहे