महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में खेत की रखवाली कर रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गोली मारने का आरोप सगे चाचा, चचेरे भाइयों सहित 6 लोगों पर लगा है। जमीनी रंजिश में जानलेवा हमले की तहरीर कोतवाली में दी गई है तो वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला संदिग्ध मान रही है ऐसे में पुलिस हर पहलू से जांच करने की बात कह रही है।दरअसल आपको बता दें कि घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिवई गांव की है। जहां बीती रात खेत की रखवाली कर रहे 28 वर्षीय सत्येंद्र सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया गया। सत्येंद्र बताता है कि साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर सगे चाचा रणमत सिंह से रंजिश चली आ रही है। उसका आरोप है कि साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर विवाद चाचा रणमत सिंह से चल रहा है। यही विवाद रंजिश में बदल गया है। पूर्व में भी दोनों पक्षों में इसको लेकर मारपीट विवाद हो चुके हैं तो वहीं सत्येंद्र का आरोप है कि वह बीती रात खेत में हो रही सिंचाई के लिए रखवाली कर रहा था, तभी आरोप है कि उसके चाचा रणमत सिंह अपने तीन पुत्र पुष्पेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह और दो अन्य अज्ञात के साथ खेत पर आ गए और इससे पहले सत्येंद्र कुछ समझ पाता चाचा ने उस पर फायर कर दिया। अचानक गोलियां चलने पर बचने के लिए सत्येंद्र भागने लगा लेकिन सभी ने चार पहिया वाहन से आ गए और फिर से हमलावर हो गए और उसे दौड़ते हुए गोली मार दी। जो उसके दाएं पैर में लग गई। फिर उसके साथ मारपीट करने लगे। गोली की आवाज सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे कोह इकट्ठा होने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायल को इलाज के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लेकर पहुंचे जहां पुलिस भी पहुंच गई और घायल के प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल सत्येंद्र बताता है कि कोतवाली में तहरीर दी है।वहीं इस मामले को लेकर सीओ चरखारी रविकांत गौड ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें एक युवक चोट लगने से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत सामान्य है। घटना की हर पहलू से जांच कराई जा रही है। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही चल रही है।