महोबा/उत्तर प्रदेश :महोबा में कार से जा रही दुल्हन सड़क हादसे में घायल हो गई। मेकअप कराकर वापस लौटते समय हुए हादसे में दुल्हन सहित तीन लोग घायल हुए है। तीनों घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा है। अचानक टायर फट जाने से अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।आपको बता दें कि हादसा शहर के रामकथा मार्ग के पास घटित हुआ है। अचानक चलती कार का टायर फट गया और कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जाता है कि श्रीनगर इलाके में रहने वाले कमलेश और राजकुमार अपनी भतीजी की शादी की तैयारियों की बीच मेकअप कराने महोबा मुख्यालय आए हुए थे। शहर के रामकथा इलाके में ब्यूटी पार्लर से मेकअप के बाद दुल्हन को लेकर कार से वापस श्रीनगर जा रहे थे। तभी अचानक चलती कार का टायर फट गया। इससे पहले चालक कुछ समझ पाता कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा होते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तो वहीं सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां दुल्हन सहित तीनों घायलों को पीआरवी वाहन से पुलिस ने इलाज के लिए जिला अपस्ताल पहुंचाया हैं। बताया जाता है कि कार का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि कार ज्यादा रफ्तार से नहीं थी वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस सड़क हादसे में घायलों को मामूली चोटें जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।