MAHOBA-UP :बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में विरोध तेज हो गया है। महोबा जिले में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, बुंदेलखंड के योगी के रूप में प्रसिद्ध महंत योगी सत्यनाथ समेत बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रदर्शन शुरू कर शहर के प्रमुख मार्गों पर मार्च निकाला और तहसील मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अत्याचार बंद कराने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई। हिंदू महासभा ने आक्रोश जताते हुए महंत योगी सत्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार, मंदिरों को भी निशाना बनाने, महिलाओं पर बलात्कार और घर जलाने की घटनाओं ने पूरे हिंदू समाज को झकझोर दिया है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर हिंदुओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का झंडा जलाकर अपना आक्रोश जताया और मांग की कि भारत सरकार इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए।बांग्लादेश में हालात गंभीर है वहा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं में तेजी आई है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, और हिंदू धर्म गुरुओं को जेल में डाला जा रहा है। इसके बावजूद बांग्लादेश सरकार द्वारा इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बंद नहीं हुआ, तो भारत में व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू होगा।