महोबा /उत्तर प्रदेश : महोबा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गई, जबकि उसका पति और देवर गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। डेढ़ माह पूर्व हुई शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनाम भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।दर्दनाक सड़क हादसा चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अर्जुन बांध के समीप घटित हुआ है। जहां बाइक से जाते समय अन्य बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार नवविवाहिता की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका पति और देवर घायल है। आरोपी चालक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। डेढ़ माह पूर्व शादी की खुशियां सड़क हादसे के कारण मातम में बदल गई हैं। आपको बता दें की हमीरपुर जनपद के राठ थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी निवासी 20 वर्षीय मोहिनी का विवाह महोबा के लुहारी गांव निवासी 24 वर्षीय संजय सिंह के साथ बीती 20 अक्टूबर को हुआ था। नवविवाहिता अपने नवजीवन की शुरुआत हंसी-खुशी कर रही थी। पति संजय सिंह और मोहिनी के बीच भी शादी में ली गई साथ जीने मरने की कसम निभाने का इरादा था, मगर सड़क हादसे ने उनकी खुशियों को बर्बाद कर दिया। बताया जाता है कि संजय सिंह अपनी पत्नी मोहिनी के आधार कार्ड में अपना नाम पता अपडेट कराने के लिए छोटे भाई दीपक के साथ बाइक से चरखारी कस्बा जा रहे थे। बाइक में संजय उसकी पत्नी मोहिनी और दीपक सवार थे। संजय को नहीं पता था की पत्नी के साथ बाइक पर उसका सफर आखिरी होगा और जैसे ही बाइक अर्जुन बांध के समीप पहुंची एक अन्य तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहिनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि संजय और उसका भाई दीपक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए। वहीं दूसरी तरफ आरोपी चालक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसा होता दिखे आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गई वहीं परिवरीजनों को कुछ सूचना दी गई। तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लाया गया जहां डॉक्टरों ने मोहिनी को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि उसके पति और देवर को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है।नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है। डेढ़ माह के अंदर नवविवाहिता की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।
#mahoba