Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBlogनिजी ट्रेवल्स की 9 बसे और 93 डग्गामार वाहन महोबा डिपो के...

निजी ट्रेवल्स की 9 बसे और 93 डग्गामार वाहन महोबा डिपो के राजस्व को पहुंचा रही क्षति, ARM ने पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की

महोबा/उत्तर प्रदेश:महोबा जिले में डग्गामार वाहनों और निजी ट्रेवल्स की बसों के अनाधिकृत संचालन के कारण उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को भारी राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है। महोबा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डी.के. चौबे ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) महोबा को पत्र लिखकर डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने जिले में संचालित 93 डग्गामार वाहन सहित राजकल्पना ट्रैवल्स और खजुराहो ट्रैवल्स की नौ बसों की शिकायत डीएम,एसपी सहित परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से करते हुए इनके संचालन पर रोक लगाने की मांग की है ताकि महोबा डिपो को नुकसान से बचाया जा सकें बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम महोबा डिपो की राजस्व में लगातार हो रही गिरावट के चलते जब इस बिंदु पर विचार किया गया तो पाया गया कि महोबा डिपो के आसपास 93 ऑटो, क्रूजर,मैजिक, जीप के साथ साथ राजकल्पना ट्रैवल्स, और खजुराहो ट्रैवल्स की नौ बसों के द्वारा महोबा बस स्टैंड के पास से अवैध रूप से संचालन कर बड़ी संख्या में सवारियों को भरा जा रहा है। जिसकी वजह से महोबा डिपो में भारी गिरावट एवं क्षति देखी गई। इससे रोजाना महोबा डिपो को एक लाख से डेढ़ लाख तक का राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है। महोबा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डी के चौबे ने महोबा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, परिवहन निगम के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक बांदा और संभागीय परिवहन अधिकारी महोबा को पत्र लिखकर महोबा डिपो के मार्गों पर चलने वाले डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाए जाने के लिए समय-समय पर संयुक्त चेक का अभियान चलाने की का अनुरोध किया है। जिससे महोबा डिपो के राजस्व को फिर से बढ़ाया जा सके। सहायक क्षेत्र प्रबंधक डीके चौबे ने डग्गामार वाहनों के नाम उनका वाहन संख्या के साथ किस स्थान से कहां तक चलाया जा रहा है उसकी सूची सभी अधिकारियों को सौंपी है । महोबा राज्य परिवहन निगम के राजस्व में सेंधमारी करने की लिखित शिकायत करते से डग्गामार वाहनों स्वामियों के होश उड़ गए है। एआरएम ने अपने पत्र में चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इन डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो विभाग को और अधिक वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इन वाहनों के कारण सरकारी बसें खाली जा रही हैं, जिससे परिवहन निगम का संचालन संकट में है। उन्होंने कहा कि राज कल्पना ट्रेवल्स और खजुराहो ट्रैवल्स द्वारा कई बार तो रोडवेज के पास से ही सवारियां भरी जाती हैं तो रोडवेज बस में सवार यात्रियों को उतार कर भी के जाने की बात कही है।महोबा डिपो के बांदा रुट पर चलने वाले परिचालक विनोद कुमार साहू बताते हैं कि उनकी रोडवेज बसों के आगे प्राइवेट बसे चल रही हैं जिस कारण यात्री उनकी बसों में नहीं बैठते। ऐसे में जहां विभाग को नुकसान हो रहा है तो वही उनकी अपनी आमदनी पर भी असर पड़ता है। इस पर कार्यवाही न होने से विभागीय राजस्व में क्षति लगातार बढ़ रही है। निजी ट्रेवल्स बसे और डग्गामार वाहन रोडवेज बसों के संचालन में एक बड़ा रुकावट बनती जा रही है।वही इस मामले को लेकर जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश राठौर ने संज्ञान लेते हुए शासन को अवगत कराने की बात कही और कहा कि इस पर जांच करकर कार्रवाई की जाएगी।महोबा जिले की सड़कों में फर्राटा भर रहे निजी ट्रेवल्स की बसे और डग्गामार वाहनों को यदि गंभीरता से लिया जाता और प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता है, तो न केवल महोबा डिपो का राजस्व बढ़ता, बल्कि यात्रियों को भी सुरक्षित और किफायती यात्रा का लाभ मिल सकता है। राज कल्पना ट्रेवल्स और खजुराहो ट्रैवल्स की बसों द्वारा खुलेआम महोबा रोडवेज के आस पास बसों का अनधिकृत तरीके से संचालन कर सवारियों को भरकर ले जाने के मामले में अब विभाग को कार्यवाही का इंतजार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments