महोबा /उत्तर प्रदेश :महोबा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तहसीलदार का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने सहित तहसीलदार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आय, निवास, जाति जैसे प्रमाण पत्रों के बनाने में छात्रों से जमकर भ्रष्टाचार कर रुपए लिए जा रहे हैं। जिससे गरीब छात्रों का आर्थिक शोषण हो रहा है। इसी से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर तहसीलदार का पुतला जला दिया।दरअसल आपको बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शिवम विश्वकर्मा के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने तहसील चौराहे पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने और तहसीलदार पर खुलेआम भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया और देखते ही देखते विरोध कर तहसील के समाने ही तहसीलदार के पुतले में आग लगाकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि सदर तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर जहां एक तरफ अधिवक्ताओं ने कई बार अपनी नाराजगी जताई तो वहीं एबीवीपी कार्यकर्ता भी इसको लेकर सड़क पर उतर आए है। ऐसे में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने तहसील चौराहे पर इकट्ठा होकर तहसीलदार के विरोध में प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर आरोप लगाया कि तहसील में आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए छात्रों को तहसील में परेशान किया जा रहा है यही नही एबीवीपी कार्यकर्ताओं से भी तहसील में इन प्रमाण पत्र के लिए रुपए लिए गए है। प्रमाण पत्र के एवज में खुलेआम भ्रष्टाचार तहसील में पनप रहा है और आरोप लगाया है कि तहसीलदार खुद तहसील में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके चलते कोई भी काम बिना रिश्वत और रुपए लेनदेन के नहीं हो पा रहे। इसी बात से आक्रोशित अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तहसीलदार का ही पुतला जलाकर तहसील से भ्रष्टाचार को खत्म किए जाने की मांग की और कहा कि सरकार की मंशा के विपरीत तहसील में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है जिस पर अधिकारी लगाम नहीं लग पा रहे और तहसीलदार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। यदि तहसील से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ तो फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन करेगा।