Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogरिकवरी के लिए बजाज फाइनेंस कंपनी के दबंगों ने युवक को बेइज्जत...

रिकवरी के लिए बजाज फाइनेंस कंपनी के दबंगों ने युवक को बेइज्जत कर सरेआम पीटा, आहत युवक ने जहरीला पदार्थ खाया, हालत गंभीर

महोबा/उत्तर प्रदेश :महोबा में एक फाइनेंस कंपनी के दबंगों की दबंगई का खौफनाक मामला सामने आया है। पैसे की रिकवरी करने पहुंचे दबंगों ने युवक को सरेआम बेइज्जत कर पिटाई कर दी। इस घटना से आहत युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना से गुस्साए परिजनों ने कंपनी के दबंग कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। दरअसल मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र के बसौरा गांव का है। जहां 24 वर्षीय रवि पुत्र गोपाल ने अपने किसी परिचित को मोबाइल फाइनेंस कराया था, लेकिन किस्तें समय पर न भरने की वजह से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के रिकवरी करने वाले गुंडे उसके घर पहुंच गए। पिता रामगोपाल ने बताया कि दबंग घर के अंदर घुस आए और उसके पुत्र को घसीटते हुए बाहर लाकर ग्रामीणों के सामने जमकर पिटाई कर दी। सरेआम बेइज्जत कर उसे पीटा और धमकाते हुए चले गए।इस बेइज्जती से आहत रवि ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जहां रवि की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।पीड़ित की पत्नी सुनीता बताती है कि घर के सभी लोग खेत पर गए हुए थे तभी बजाज फाइनेंस कंपनी के दबंगों ने घर में घुसकर उत्पात मचाया और पति से अभद्रता कर मारपीट कर दी। पति ने कंपनी से एक मोबाइल फाइनेंस कराकर अपने परिचित को दिलवाया था जिसकी किस्तें न जाने पर रिकवरी करने आए दबंगों ने मारापीटा है। यह पहली बार नहीं है जब फाइनेंस कंपनियों की रिकवरी टीमों ने लोगों के साथ मारपीट और अभद्रता की है। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें लोगों को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। कई मामलों में पीड़ित आत्महत्या तक का कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार, बल्कि पूरे गांव को झकझोर दिया है। परिजनों ने फाइनेंस कंपनी के दबंगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments