Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBlogहाथ जोड़े, पैर छुए कान पकड़कर मिन्नते की मगर पति के साथ...

हाथ जोड़े, पैर छुए कान पकड़कर मिन्नते की मगर पति के साथ जाने के किए तैयार नहीं हुई पत्नी, रोडवेज परिसर में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा

महोबा/उत्तर प्रदेश:महोबा के रोडवेज परिसर में सुसराल जाने के विवाद में पति-पत्नी ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। पति अपनी पत्नी को ससुराल के जाने के लिए मिन्नते कर मनाता रहा मगर पत्नी न जाने की जिद पर अड़ी रही। पति पत्नी के बीच होते हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते तमाशबीन यात्रियों की भी भीड़ लग गई तो वहीं डिपो के एआरएम भी पहुंच गए और दोनों को समझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया मगर पत्नी, पति के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।महोबा के रोडवेज परिसर में तीन बच्चों की मां अपने पति के साथ ससुराल न जाने की जिद अड़ गई और देखते ही देखते पति पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। दरअसल जनपद कानपुर के थाना विधनू के ग्राम कठरुआ निवासी अजय कुशवाहा अपने तीन बच्चों और पत्नी को लेकर घर जा रहा था मगर रोडवेज में पत्नी ने पति के साथ जाने से ही मना कर दिया। बस इसी बात के बाद से पति अपनी पत्नी को मनाने और साथ चलने के लिए जतन करने लगा मगर पत्नी का दिल नहीं पसीजा। अजय बताता है कि उसकी पत्नी बच्चों को लेकर 10 दिन के लिए अपने जीजा गोरे के यहां मध्यप्रदेश के ग्राम बारीगढ़ गई हुई थी मगर दो महीने बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटी। ऐसे में पति अजय अपनी पत्नी और बच्चों को साढू के घर से लाकर महोबा रोडवेज में कानपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था मगर बस के आने पर पत्नी ने साथ चलने से ही मना कर दिया। अचानक पत्नी द्वारा साथ चलने से मना करने पर पति मायूस हो गया और उसे मनाने के हर जतन करने लगा। पति ने उसके के पैर तक छ़ुए और हाथ जोड़े यही नहीं कान पकड़कर उठा बैठक तक की तब भी पत्नी को तरस नहीं आया। पति बच्चों के साथ कानपुर जाने वाली बस में बैठ गया और जब बस चलने लगी और पत्नी नहीं चढ़ी तो पति फिर उतर आया और पत्नी से चलने की गुजारिश करने लगा।पति की बेबसी और लाचारी देख लोगों की भी भीड़ इक्कठा हो गई जो महिला को समझाने का प्रयास करने लगी मगर महिला पति के साथ चलने के लिए टस से मस नहीं हुई। पति ने अपने साडू गोरा पर आरोप लगाया कि वह तंत्र विद्या जानता है और पत्नी को कुछ खिला पिला दिया है जिससे पत्नी उसके वश में हो गई है। इसलिए उसके साथ नहीं जा रही है। उसने हर जतन कर लिया है मगर उसका दिल नहीं पिघला।बातचीत में पत्नी ने बताया कि उसका पति उसकी पिटाई करता है और इसलिए वह उसके साथ नहीं जा रही है। यदि लिखित में समझौता होगा तभी वह पति के साथ जाएगी। पत्नी को छोटे छोट बच्चों पर भी तरस नहीं आया और वह अपनी बात पर अड़ी रही। तो वहीं एआरएम डीके चौबे सहित तमाम यात्रियों ने पत्नी को समझाया कि ससुराल चली जाओ पर वह जाने को तैयार नहीं हुई। एआरएम ने बताया कि मैंने और स्टाफ के अन्य लोगों ने महिला को बहुत समझाया कि ससुराल चली जाओ पर वह नहीं गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पत्नी का कहना था कि वह अपने गांव विसरापुर झारखंड जाएगी लेकिन पति के साथ किसी भी सूरत में ससुराल नहीं जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी महिला को समझाने का भरसक प्रयास किया मगर महिला साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments