Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogमूंगफली उपज का सरकारी निर्धारित मूल्य न मिलने पर किसानों ने नवीन...

मूंगफली उपज का सरकारी निर्धारित मूल्य न मिलने पर किसानों ने नवीन गल्ला मंडी में किया प्रदर्शन, खरीद केंद्र खोले जाने की मांग

महोबा :महोबा जिले में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य न मिलने से नाराज किसानों ने आज नवीन गल्ला मंडी में विरोध प्रदर्शन किया। जय जवान जय किसान एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मंडी परिसर में अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाया। किसानों का कहना है कि उन्हें फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। वहीं, मंडी सचिव ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।ये तस्वीरें महोबा के नवीन गल्ला मंडी की हैं, जहां जय जवान जय किसान एसोसिएशन के बैनर तले इकट्ठा हुए किसानों ने अपनी फसल का सही मूल्य न मिलने के कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नाराज किसान मूंगफली की उपज का उचित मूल्य न मिलने से आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि सरकार द्वारा मूंगफली की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6798 रुपए तय किया गया है, लेकिन मंडी में खरीददार महज 42 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से फसल खरीद रहे हैं, जो किसानों के साथ बड़ा अन्याय है। इसी से आक्रोशित जय जवान जय किसान एसोसिएशन के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे हैं और सरकार से अपनी उपज का सही दाम दिलाने की गुहार कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है कि “किसान अन्नदाता है, फिर भी उसे अनदेखा किया जा रहा है।” उन्होंने सरकार से मांग की कि मंडी में किसानों के साथ हो रही इस धोखाधड़ी को तुरंत रोका जाए और सरकारी खरीद केंद्र खोले जाएं, ताकि उन्हें उचित मुनाफा मिल सके। किसान नेताओं ने कहा कि मंडी में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि मील मालिकों के साथ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अब तक सरकारी क्रय केंद्र नहीं खोले गए हैं। किसान नेता कहते हैं कि जब उन्होंने आज मंडी का दौरा किया तो पाया कि मूंगफली का सरकारी क्रय केंद्र बंद पड़ा है। अगर जल्द ही केंद्र नहीं खोले गए, तो किसान सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेंगे।किसान मनोहर सिंह ने बताया कि सरकार ने मूंगफली का समर्थन मूल्य तो घोषित किया है, लेकिन जमीन पर उसका पालन नहीं हो रहा। मंडी में हमें हमारे फसल का दाम मात्र 42 सौ रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है, जो हमारी मेहनत का अपमान है। जब तक हमें हमारी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे और आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments