महोबा :महोबा में फांसी के फंदे से लटक कर एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत होने पर कोहराम मच गया। आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुर को जमकर मारापीट कर हंगामा किया। ससुराल पक्ष ने घरेलू विवाद में आत्महत्या करने की बात कही जबकि मायके पक्ष ने हत्या कर शव को लटकाए जाने का गंभीर आरोप पति सहित ससुरालियों पर लगाया है। 6 माह पूर्व ही मृतिका का विवाह हुआ था। ऐसे में उसकी संदिग्ध मौत को लेकर मायके पक्ष में कोहराम मचा है और ससुरालियों पर मुकदमा लिखकर कार्यवाही की मांग की जा रही है।दरअसल आपको बता दें कि नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला कबरई थाना कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर का है। जहां 19 वर्ष की नवविवाहिता कंचन की फांसी के फंदे से लटक कर संदिग्ध मौत हुई है। आपको बता दें की हमीरपुर जनपद के उर्दना गांव निवासी जगन्नाथ कुशवाहा ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री का विवाह 6 माह पूर्व सामूहिक सम्मलेन में कबरई के किदवई नगर निवासी दीपू के साथ किया था, लेकिन आरोप है कि दीपू ने दिए गए दान दहेज में मिली बाइक को बेच दिया और 50 हाजत रुपए की मांग नवविवाहिता से की जा रही थी। शादी के बंधन में बंधी कंचन को अपने दांपत्य जीवन का सुख भी नहीं ले पाई और ससुरालीजन उसके लिए दानव बन गए। आरोप है कि अक्सर 50 हजार रुपए की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। सास और ससुर उसके साथ मारपीट करते तो वही पति भी उसे ताने देता था। मायके पक्ष का आरोप है कि बीते रोज 50 हजार रुपए की मांग को लेकर कंचन से ससुराल में विवाद किया और उसे इस कदर प्रताड़ित किया कि वह मायके जाना चाहती थी लेकिन उसे मायके नहीं भेजा और उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। मृतिका में पिता जगन्नाथ कुशवाहा और अन्य परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया और उन्हें सूचना दी गई। जिसके बाद पहुंचे मायके पक्ष के लोग तत्काल उसे लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर मौजूद पति दीपू और ससुर को जमकर मारा पीटा और जमकर हंगामा किया। पति और ससुर को मारपीट करते मायके पक्ष के लोग भी कैमरे में कैद हुए हैं। जिन्होंने कंचन की मौत का जिम्मेदार पति सहित ससुरालियों को ठहराया है। मायके पक्ष ने सभी पर मुकदमा लिखकर कार्यवाही की मांग की और कहा कि दहेज के लिए उनकी 19 साल की बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाया गया है।जबकि इन आरोपों को लेकर पति दीपू बताता है कि दहेज मांगने का कोई विवाद नहीं है। घर में खाना बनाने को लेकर मां से पत्नी का विवाद हो गया और इसी बात से नाराज होकर उसने फांसी लगाई है। उसने मायके द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामला दर्ज कर मामले में जांच कर कार्यवाही करेंगे।