कानपुर देहात का यह धाम जहां पर लोग आस्था और विश्वास साथ में लेकर के आते हैं। लोगों की ऐसी आस्था और विश्वास ऐसा कहना है की एक सप्ताह के अंदर यहां पर मन्नते पूरी होती हैं लोग क्षेत्र से ही नहीं देश ही नहीं बल्कि विदेशों से यहां आते हैं और अपनी परेशानियों को और अपनी समस्याओं को बताते हैं खास बात यह है कि जहां आजकल के संत और महात्मा लगातार लाइमलाइट में पर रहना पसंद करते हैं वहीं इस मंदिर के महंत गोपालानंद जी महाराज इससे कोसों दूर है। लोगो की यहाँ गहरी आस्था है।
हम बात कर रहे हैं कानपुर देहात के रंजीत पुर में स्थित पवन तनय आश्रम की जहां की ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली जीवित अवस्था में यहां विचरण करते हैं और लोग कहते हैं कि यहां पर इस मंदिर के होने की वजह से किसानों की फसल पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है सभी लोग सुखी रहते हैं।
महंत गोपाला नंद लोगों की समस्याओं के समाधान लिए हर समय तत्पर रहते हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपना माथा टेकते हैं और साथ ही अपने समस्या को साझा करते हैं मंदिर में किसी भी तरह का कोई भी शुल्क या कोई भी चढ़ावा नहीं मांगा जाता है ये सब श्रद्धालुओं पर ही निर्भर रहता है