Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogअखिलेश की रैली में खाली कुर्सियों ने सियासत बदली

अखिलेश की रैली में खाली कुर्सियों ने सियासत बदली

KANPUR NAGAR/UP

सीसामऊ में चुनाव प्रचार दिलचस्प होता जा रहा है। भाजपा को इस चुनाव में बड़ा मुद्दा मिल गया है और अब पार्टी पूरी तरह से इने भुनाना चाह रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में जहां खाली कुर्सियां चुनावी मुद्दा बन गया है, वहीं भाजपा ने इसका जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।इस मुद्दे को भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की जनसभा से ही प्रचार शुरू कर दिया है। वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना और डिप्टी सीएम केशव ने खाली कुर्सियों पर जोरदारी से हमला बोला। सुरेश खन्ना ने कहा कि सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उनकी मीटिंग फेल हो चुकी है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या न हमला बोलते हुए कहा कि साइकिल पूरी तरह पंचर हो गई है। जनता साइकिल को सैफई के गैराज में भेजना चाह रही है। पता चला कि सपा की जनसभा में कुर्सियां खाली रह गई। ईवीएम मशीन भी साइकिल से खाली ही रहेगी। लोगों को मालूम है कि साइकिल को वोट डालना, मतलब नाले में वोट डालना है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट सौरभ शुक्ला कहते हैं कि खाली कुर्सियां का ये मतलब बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि भाजपा जीत रही है। सत्ता का डर इसके पीछे बड़ी वजह है। जनसभा में आने से रोक सकते हैं, लेकिन वोट डालने से तो नहीं रोक पाएंगे। सीसामऊ सीट पर अब भी माहौल सपा के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है। भाजपा को मुस्लिम वोट अब नहीं मिलने वाला है। जबकि सपा को हिंदू और मुस्लिम वोट दोनों मिलता दिखाई दे रहा है।पुलिस की सख्ती और चुनावी समीकरणों को देखते हुए सीसामऊ सीट पर मुस्लिम एकजुट तो हो गया है, लेकिन अब पूरी तरह साइलेंट भी हो गया है। हिंदू मतदाता भी भाजपा के पक्ष में एकजुट होते नजर आ रहे हैं। इससे भाजपा बेहद उत्साहित है। वहीं सपा ने भी हिंदू वोटर्स को लेने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।जनसभा में खाली कुर्सियां पूरे क्षेत्र के साथ ही चर्चाओं का विषय भी बन गई है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इसकी पूरी रिपोर्ट दी गई है। 16 को कानपुर आ रहे योगी भी इस मुद्दे को उठा सकते हैं। वहीं अखिलेश यादव ने भी इस पर मंथन कर रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments