महोबा : जनपद में आयोजित रामलीला में अश्लीलता परोसे जाने को लेकर फरसा सेना में आक्रोश देखने को मिला है। फरसा सेना के मंडल प्रभारी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर देकर रामलीला आयोजन कमेटी के खिलाफ मुकदमा लिखकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। फरसा सेना का आरोप है कि भगवान राम के जीवन पर आयोजित रामलीला मंचन में की गई अश्लीलता से हिंदू भावनाएं आहत हुई है जिसके चलते लोगों में नाराजगी है।दरअसल आपको बता दें कि जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत किल्हौवा गांव में रामलीला का आयोजन किया गया था। इस रामलीला आयोजन में अश्लीलता फैलाने का आरोप आयोजकों पर लग रहा है। बताया जाता है कि किल्हौवा गांव में आयोजित रामलीला में अश्लीलता फैलाई गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में रामलीला मंचन के दौरान चल रहे रावण दरबार दृश्य में फिल्मी गानों पर होते अश्लील डांस को लेकर लोगों में नाराजगी है। जिसमें रावण का पात्र निभा रहे कलाकार की गोद में बैठकर महिला डांसर अश्लील डांस कर रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं। जिसको लेकर फरसा सेना में खासा आक्रोश है। यही वजह है की फरसा सेना के मंडल प्रभारी महेंद्र समाधियां के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने पनवाड़ी थाने में पहुंचकर उक्त मामले से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर रामलीला आयोजक सदस्यों पर मुकदमा लिखकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, ताकि भविष्य में धार्मिक आयोजनों में इस प्रकार की अश्लीलता ना हो सके।