थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बहुत बुलंद है बेखौफ लुटेरे दिन हो या रात लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व रात में भी चोरों नेघर के बाहर लगे पेड़ में बंधी हाई मास्क लाइट कोखोल कर ले गए थे जिसकी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका अभी तक पता नहीं चला। आपको बताते कि वहीँ चोरों ने एक बार फिर से थाना नौबस्ता क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाले देवकी नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शारदा शरण गुप्ता के घर लाखों के माल पर हाथ साफ किया घटना की जानकारी देते हुए शारदा शरण गुप्ता ने बताया कि दिनांक 5 नवंबर को वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने एक विश्वासपात्र व्यक्ति जिसका नाम सुरेंद्र है और उसकी पत्नी को घर के मेन् गेट की चाबी देकर अपने गांव चले गए दिनांक 6 नवंबर को सुरेंद्र के बेटे अर्पित ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके मेन गेट का ताला टूटा हुआ है सूचना पाकर उनके पुत्रने घर जाकर देखा तो पाया कि मेन् गेट का ताला टूटा है और घर का पूरा सामान भी बिखरा पड़ा हैजब उसने बगल में लगे सीसीटीवी में जाकर देखा तो सुबह लगभग 2:22 पर एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया जिसका चेहरा एवं पहनावा स्पष्ट नहीं दिख रहा है धर्मेंद्र ने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली एवं चोरों को जल्द पड़कर उनको न्याय दिलाने का उचित आश्वासन दिया।