Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogकचेहरी बनी अखाड़ा,वकीलों पर लाठीचार्ज जजो ने कोर्ट में काम बंद

कचेहरी बनी अखाड़ा,वकीलों पर लाठीचार्ज जजो ने कोर्ट में काम बंद

गाज़ियाबाद में जिला जज से वकील की तू तू मैं मैं अब बवाल में बदली , कचेहरी बनी अखाड़ा,वकीलों पर लाठीचार्ज जजो ने कोर्ट में काम बंद किया दरसल आपको बता दे गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। जज अनिल कुमार और वकीलों में झड़प हो गई। इसके बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। कुर्सियां फेंकी। पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। इससे गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।दरअसल, वकील नाहर सिंह यादव ने जज से एक व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी। इसी बात को लेकर उनकी जिला जज अनिल कुमार से कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि जिला जज डाइस से उतर कर नीचे आ गए।जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। जज ने फोन करके पुलिस और PAC बुलाई। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा गया। इसमें कइयों को चोट भी आई है। फिलहाल, कोर्ट में तनाव का माहौल है। कई थानों की पुलिस और PAC को कचहरी में लगाया गया है।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments