Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogअदानी अम्बानी हो जाएगे गरीब ?

अदानी अम्बानी हो जाएगे गरीब ?

ज़रा सोचिये यदि #gautamadani और #mukeshambani भी गरीबों की श्रेणी में आ जाए तो क्या होगा, चौंकिए मत हालंकि वो गरीब नहीं हुए लेकिन मुकेश अम्बानी अमीरों की लिस्ट में दूसरे से 17 वें और गौतम अडानी पहले से 18 वें पायदान पर आ गए हैं. जहां #mukeshambani के पास सौ अरब डॉलर की तो गौतम अडानी के पास 90 अरब डालर की संपत्ति रह गई है. जानकारी के लिए बता दें अभी हाल ही में मुकेश अम्बानी ने अपने बेटे #anantambani की विश्व मशहूर शादी की थी जिसमे विदेशों से भी कई मेहमान आये थे.

sensex और #nifty ने खेला बड़ा खेल

आपको बता दें बीता सप्ताह शेयर बाजार के लिये बड़ा सप्ताह रहा, सेंसेक्स निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली इस बीच रिलायंस से लेकर अडानी ग्रुप की कंपनियों तक के शेयर फिसल गए. इन शेयर में गिरावट का असर अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की #networth पर भी देखने को मिला है

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस अध्यक्ष मुकेश अंबानी की संपत्ति घटकर अब 100 अरब डालर रह गई है इसके साथ ही बीते सप्ताह शहर में सुस्ती के चलते उनकी कंपनी रिलायंस का मार्केट कैप भी कम होकर 1796726.60 करोड रुपए रह गया है दूसरी ओर जब बात करें अडानी ग्रुप के अध्यक्ष की तो उनका #networth गिर कर 90 अरब डालर रह गया है.

नजर डालें ambani adani के पहले और अब की दौलत की
साल २०२४ की हुरून इंडिया लिस्ट की तो अम्बानी के पास १०१४७०० करोड़ रूपये की सम्पत्ति थी, अब घटकर अब 100 अरब डालर रह गई है और इसी लिस्ट में ये दुसरे नंबर पर थे. तो दूसरी ओर अडानीइस लिस्ट में पहले नंबर पर अमीरों की लिस्ट में थे शिव नादर और परिवार तीसरे साइरस एस पूना वाला चौथे नंबर के पायदान पर दिलीप सांघवी पांचवे पायदान पर थे इस लिस्ट में रतन टाटा नहीं हैं क्योंकि उनका इन्तेकाल हो गया है.

ज़रा सोचिये यदि #gautamadani और #mukeshambani भी गरीबों की श्रेणी में आ जाए तो क्या होगा, चौंकिए मत हालंकि वो गरीब नहीं हुए लेकिन मुकेश अम्बानी अमीरों की लिस्ट में दूसरे से 17 वें और गौतम अडानी पहले से 18 वें पायदान पर आ गए हैं. जहां #mukeshambani के पास सौ अरब डॉलर की तो गौतम अडानी के पास 90 अरब डालर की संपत्ति रह गई है. जानकारी के लिए बता दें अभी हाल ही में मुकेश अम्बानी ने अपने बेटे #anantambani की विश्व मशहूर शादी की थी जिसमे विदेशों से भी कई मेहमान आये थे.

sensex और #nifty ने खेला बड़ा खेल ———–

आपको बता दें बीता सप्ताह शेयर बाजार के लिये बड़ा सप्ताह रहा, सेंसेक्स निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली इस बीच रिलायंस से लेकर अडानी ग्रुप की कंपनियों तक के शेयर फिसल गए. इन शेयर में गिरावट का असर अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की #networth पर भी देखने को मिला है

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक—————-

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस अध्यक्ष मुकेश अंबानी की संपत्ति घटकर अब 100 अरब डालर रह गई है इसके साथ ही बीते सप्ताह शहर में सुस्ती के चलते उनकी कंपनी रिलायंस का मार्केट कैप भी कम होकर 1796726.60 करोड रुपए रह गया है दूसरी ओर जब बात करें अडानी ग्रुप के अध्यक्ष की तो उनका #networth गिर कर 90 अरब डालर रह गया है.

नजर डालें ambani adani के पहले और अब की दौलत की ———-

साल २०२४ की हुरून इंडिया लिस्ट की तो अम्बानी के पास १०१४७०० करोड़ रूपये की सम्पत्ति थी, अब घटकर अब 100 अरब डालर रह गई है और इसी लिस्ट में ये दुसरे नंबर पर थे. तो दूसरी ओर अडानीइस लिस्ट में पहले नंबर पर अमीरों की लिस्ट में थे शिव नादर और परिवार तीसरे साइरस एस पूना वाला चौथे नंबर के पायदान पर दिलीप सांघवी पांचवे पायदान पर थे इस लिस्ट में रतन टाटा नहीं हैं क्योंकि उनका इन्तेकाल हो गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments