शादी शुदा महिला के प्रेम की अजब कहानी
जिम ट्रेनर से प्रेम फिर मौत
लाश को लगाया ठिकाने
खाल छानते पुलिसकर्मी
दबोचा गया जिम ट्रेनर
पुलिस के लिए कई सवाल खड़े :
19 फरवरी 2023 को ग्रीन पार्क हाईटेक जिम का उद्घाटन हुआ इसी जिम को शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता ने मार्च 2023 में ज्वाइन किया। जिम में आने जाने के दौरान एकता गुप्ता विमल सोनी नाम के जिम ट्रेनर से काफी इंप्रेस हो गई। इंप्रेस होने का कारण यह था कि विमल सोनी बड़े-बड़े अधिकारियों को जिम की ट्रेनिंग देता था जिससे उसकी अधिकारियों में और अफसर में काफी अच्छी पैठ बन गई थी। इसी से एकता गुप्ता काफी इंप्रेस थी। लेकिन एकता गुप्ता का यह इंप्रेशन प्यार की ओर जा रहा था और दोनों में वह सब कुछ होने लगा जो एक प्रेमी जोड़े में होता था। बाहर घूमने से लेकर के साथ रहने तक की वह सभी बातें होती थी इसी बीच विमल सोनी का विवाह उसके घर वालों ने तय कर दिया और जून 2024 में ही उसका तिलक हो गया। एकता गुप्ता को उसके तिलक की बात और उसके शादी की बात पता चलते ही वह अपना आपा खो बैठी 24 जून 2024 को सुबह 6:00 बजे जिम में पहुंची जिसका फुटेज आप स्क्रीन पर देख रहे हैं। फिर विमल सोनी में और एकता गुप्ता में मैसेज कन्वर्सेशन हुआ जिससे एकता गुप्ता बाहर आई और फिर क्या हुआ
विमल ने पुलिस का बताया, एकता की जिद पर मैं उसे भी जिम में ट्रेनिंग देने लगा। अप्रैल की बात है, मेरी और एकता गुप्ता के बीच बातचीत शुरू हो गई। वह दिन में भी कई बार फोन करके मुझसे हेल्थ से जुड़ी बातें करती रहती थी। फिर हम दोनों में अफेयर हो गया।
हम दोनों जिम के बाहर मिलने लगे, अकसर वो शाम को भी घर से बाहर निकल आती और हम कहीं न कहीं घूमने चले जाते। हम एक दूसरे के ज्यादा करीब आ गए। इसी घर वालों ने मेरी शादी की तैयारी शुरू कर दी। मैं जब कभी भी उससे अपनी शादी की बात करता तो वो नाराज हो जाती थी। फिर कई कई दिन तक हमारी बात नहीं होती थी।
मैं उसे बहला-फुसलाकर मना लिया करता था। लेकिन, मेरे घर वालों ने फाइनली शादी तय कर दी। जून में मेरा तिलक हो गया। ये बात जब एकता को पता चली तो वह बहुत नाराज हो गई थी। मैं अब उससे दूर हटने लगा था, लेकिन वो अक्सर मेरे पास आ जाती। कहती कि शादी न करो। मैं बार-बार यही जवाब देता कि ये मेरे परिवार का फैसला है और तुम खुद भी शादीशुदा हो। हम एक साथ कैसे रह सकते हैं? वो नहीं मानती थी, इसीलिए मैंने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया। 24 जून को भी यही हुआ, जब वह जिम से निकली तो सीधे मेरी कार में आ गई। मैंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी चुप कराने के लिए मैंने उसे एक घूंसा मार दिया। घूंसा उसके गले के पास लगा, जिससे वह बेहोश हो गई। मुझे लगा कुछ देर में होश आ जाएगा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मैं घबरा गया। सोचने लगा कि लाश कहां ठिकाने लगाऊं। मेरे दिमाग में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम गूंजने लगी। मैंने कई बार दृश्यम देखी थी। फिर उसी के हिसाब से लाश को ठिकाने लगाया।
आपको बता दें सरकारी ग्राउंड पर बने इस जिम में ज्यादातर अफसर और उनकी पत्नियां एक्सरसाइज करने आती थीं। यहीं पर विमल सोनी अफसरों को ट्रेनिंग देता था, वह कई बार बड़े अफसरों के साथ उनके कैंपस में जाता और वहां घंटों बैठा रहता। अफसरों की नजदीकी का रौब, वह जिम में भी दिखाया करता था।
इसलिए अन्य ट्रेनर उससे कोई बहस नहीं करते थे। वह अपनी मर्जी से उसी समय आता था, जब उसके खास अफसर ट्रेनिंग के लिए आया करते थे। जब कभी खेल अधिकारियों या ट्रेनर से उसकी कोई शिकायत करता तो वह अफसरों की धौंस देकर उन्हें शांत कर देता था। उसकी पहुंच इतनी मजबूत हो गई थी कि उसने ऑफिसर्स कैंपस में एक कमरा अलाट करवा लिया था।
:45 मिनट में 8 फीट गड्ढा खोदकर शव दफनाया
: आरोपी 2 बार डीएम कंपाउंड आया, पुलिस ने जांच नहीं की
: दुपट्टा, टूटा क्लेचर और रस्सी मिली…लेकिन फोरेंसिक जांच नहीं
: पुलिस और परिजनों की बात अलग-अलग
: उस गेट से नहीं घुस सकती कार
:डीएम के गेट पर गारद को नहीं लगी दफनाने की भनक