Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogक्षेत्र में दबंगई फैलाने वाले मोटरसाइकिल से ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाने...

क्षेत्र में दबंगई फैलाने वाले मोटरसाइकिल से ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाने वाले दबंगो को थाना चकेरी पुलिस ने दबोचा।

बीते दिनों एक मामला मोटरसाइकिल से लहसुन बम रोड पर फेंकते हुए दबंगो का वीडियो वायरल हुआ था, जहां 21-10 2024 को एक वीडियो वायरल होता है नवीन गाजी वह उसके साथियों का जो आए दिन लापरवाही से बाइक पर बैठकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाते हैं। उसे दिन भी यह सभी दबंग अपने साथियों के साथ बाइक में सवार होकर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा करते हुए पटाखे लहसुन बम रास्ते में फेंकते फोड़ते हुए बाइक में दबंगई करते हुए इन सभी दबंगो का वीडियो वायरल हुआ था।

थाना चकेरी की पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एक चेकिंग अभियान ऐसे मनचलों के खिलाफ चलाए। और उसी जाल में यह मनचले फस गए। जहां 25-10,24, को चौकी इंचार्ज अंकित खटाना, आनंद द्विवेदी, अर्जुन कुमार पटेल, विनीत त्यागी, अनुराग आर्य, रवि शंकर, होमगार्ड अरुण, पूरी टीम के साथ ऐसे मनचलों के खिलाफ ऐसे ट्रैफिक के नियम तोड़ने वाले दबंगो के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रहे थे। जिसमें यह मनचले दबंग फस गए। और चकरी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा इस गिरफ्तारी मे युवराज सिंह भदोरिया, पुत्र आनंद सिंह भदोरिया, जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष गायत्री नगर थाना चकेरी का बताया जा रहा है, वही दूसरा वासु ठाकुर, पुत्र प्रभाकर पाल ठाकुर, इसकी उम्र भी लगभग 19 वर्ष 716 ब्लॉक श्याम नगर थाना चकेरी का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं तीसरा अभियुक्त आदित्य ठाकुर, पुत्र विक्रम सिंह, इसकी उम्र 19 वर्ष रहने वाला 38 मंगल विहार सेकंड थाना चकेरी का बताया जा रहा है। वही चौथ नवीन गाजीपुर, मोहम्मद जमील, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष गायत्री नगर थाना चकेरी का बताया जा रहा है। वही पांचवा लकी शर्मा पुत्र स्वर्गीय कमलेश शर्मा, उम्र 19 वर्ष गायत्री नगर थाना चकेरी का बताया जा रहा है। जिनके ऊपर थाना चकेरी पुलिस की तरफ से क्षेत्र में दहशत का माहौल फैलाने एवं ट्रैफिक नियम के धज्जियां उड़ाने के तहत कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments