एंकर- लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसके पूर्व सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने यूपी के फतेहपुर जिले के खागा में फतेहपुर लोकसभा के प्रत्याशी डॉ मनीष सिंह सचान के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया है।
लोकसभा चुनाव के 5वे चरण का मतदान 20 मई को होगा जिसको लेकर सभी दलों ने अपने सपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है वही बात करे फतेहपुर की तो बसपा ने संसदीय क्षेत्र के अनंतापुर पुखरायां कानपुर देहात के रहने वाले डा. मनीष सिंह सचान को को प्रत्याशी बनाया है। जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदान से पहले फतेहपुर में जनसभा की इस दौरान मायावती ने बीजेपी सरकार की मुफ्त राशन योजना पर बड़ा हमाला करते हुए कहा कि इससे गरीबों का भला नहीं होने वाला, फ्री खाद्यान सामग्री से स्थाई तौर पर भला नहीं, वहीं उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हिदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम पर चल रही है, वहीं चुनावी बांड घोटाला मामले के जरिए बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपतियों से करोड़ों नहीं अरबों-खरबों बनाए, वही मायावती ने बीजेपी के ऊपर जांच एंजसियों पर कांग्रेस की तरह राजनीतिक करण करने का आरोप लगाया है, वहीं सपा मुखिया को सीधे-सीधे आरक्षण का विरोधी बताते हुए वोट ना देने की अपील की है, इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मामले में भी आड़े हाथ लिया, और कहा की बीजेपी की जुमलेबाजी में आने की जरुरत नहीं है।