Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBlogकृष्णा ने खत्म किया गोविंदा से 7 साल पुराना झगड़ा

कृष्णा ने खत्म किया गोविंदा से 7 साल पुराना झगड़ा

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपना 7 साल पुराना झगड़ा भुलाकर मामा गोविंदा के घर पहुंचे और उनका हाल-चाल लिया।मुलाकात का जिक्र करते हुए कृष्णा ने कहा- ‘जैसे ही भारत लौटा, मैं सीधा 7 साल में पहली बार मामा से मिलने उनके घर पहुंचा ऐसा लगा मानो मैंने आधा वनवास पूरा कर लिया हो। वो ठीक हो रहे हैं। मैंने उनके साथ लगभग एक घंटा बिताया। यह बहुत ही इमोशनल मोमेंट था बताते चलें कि बीते दिनों गोविंदा ने अपने ही घर अपनी गन से मिसफायर कर दिया था और बुलेट उनके पैर में लग गई थी। अस्पताल में 3-4 दिनों तक चले इलाज के बाद वो घर वापस पहुंचे थे।तब गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक काम के सिलसिले से ऑस्ट्रेलिया में थे। पर उनकी वाइफ कश्मीरा शाह, गोविंदा से मिलने पहुंची थी अब ऑस्ट्रेलिया से लौटकर कृष्णा ने अपना झगड़ा भुला दिया है। कृष्णा ने आगे बताया- ‘जब मामा के साथ यह घटना हुई तब मैं ऑस्ट्रेलिया में था। मैंने अपना टूर लगभग कैंसिल कर दिया था लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ और वाइफ कश्मीरा से बात करने के बाद मुझे इस बात की संतुष्टि हुई कि वो ठीक हो रहे हैं।’कृष्णा ने कहा, ‘मामा के घर पहुंचकर मैं सात साल बाद नम्मो (गोविंदा की बेटी टीना आहूजा) से भी मिला। ये वाकई बहुत इमोशनल मोमेंट था। मैंने मामा को सीधा गले लगा लिया। मुझे खुशी है कि हमने इस बातचीत के दौरान अतीत का कोई जिक्र नहीं कियाअंत में कृष्णा ने कहा, ‘परिवार ऐसे ही होते हैं। गलतफहमियां हो सकती हैं, लेकिन कोई भी चीज हमें लंबे समय तक अलग नहीं रख सकती।मैं मामी से नहीं मिल सका, क्योंकि वो बिजी थीं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं उनका सामना करने से थोड़ा डर रहा था। मुझे पता था कि वो मुझे डांटेंगी पर आपसे नसमझी में कुछ गलती हो जाए तो बड़ों की डांट सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।’इसके अलावा उन्होंने कृष्णा की पत्नी से भी दूरी बना ली थी और उनसे दोबारा कभी बात न करने की कसम खाई थी। हालांकि, इस साल अप्रैल महीने में जब कृष्णा की बहन आरती की शादी हुई, तब गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन के साथ शादी में शामिल हुए थे।बताते चलें कि बीते कई सालों से गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा के बीच तनाव बना हुआ है। गोविंदा ने एक इंटरव्यू में खुलेआम अपने भांजे के सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टर पर बनाए गए चुटकुलों पर आपत्ति जताई थी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments