Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogचकेरी एयरपोर्ट पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने...

चकेरी एयरपोर्ट पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मेल से हडकंप

शहर के चकेरी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी अज्ञात ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया. केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुट गई.

चकेरी एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मीयों को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक धमकी भरा ईमेल मिला. उसमें लिखा था, कि ‘हम दुनिया के सभी शक्तिशाली देशों से लड़ चुके हैं. हमें कमजोर ना समझना… इसके बाद कुछ ऊंट पटांग भाषा का प्रयोग किया गया था. फिर, आखरी में लिखा था जय शक्ति, जय महाकाल. चकेरी थाना पुलिस कर्मियों की माने तो, उन्हें इस तरीके का ईमेल दो बार मिल चुका है. बिना देरी के ही सुरक्षा कर्मियों की ओर से कानपुर के चकेरी थाने में ही एफआईआर दर्ज करा दी गई. एफआईआर की पुष्टि चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने की.

थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया, कि कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में सीआईएसएफ को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. सीआईएसएफ के सुरक्षा विभाग में ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक ईमेल भेजी है. इसमें जो भाषा लिखी गई थी, वह बहुत ही उटपटांग थी. उस भाषा का कहीं से भी कोई धमकी जैसा संदर्भ तो नहीं लग रहा था. लेकिन, इसे हम एक धमकी की तरह ही मान रहे हैं. थाने पर मौजूद साइबर सेल के कर्मियों को इस मामले की जांच भी सौंप दी गई है. एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा निदेशक बोले ऑल इंडिया लेवल पर हो रही जांच: चकेरी एयरपोर्ट को मिली धमकी के मामले में कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया, कि हमने कानपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा और अधिक सख्त कर दी है. एयरपोर्ट पर पिछले काफी समय से जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सुरक्षा संबंधी मानक है. उनको भी पूरा किया जा रहा था. हालांकि, अब जांच का दायरा और भी बढ़ा दिया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वह किसी भी तरीके से ना घबराएं. ना ही किसी तरीके की अफवाहों पर ध्यान दें. साथ ही उन्होंने कहा इस पूरे मामले की जांच ऑल इंडिया लेवल पर की जा रही है. कानपुर के साथ-साथ देश के कई अन्य एयरपोर्ट पर इस तरीके के ईमेल पहुंचे हैं.

थाना प्रभारी बोले एयरपोर्ट के आसपास बढ़ेगी पेट्रोलिंग: इस मामले को लेकर चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने कहा, कि अब एयरपोर्ट के आसपास भी पुलिसकर्मियों की पेट्रोलियम को बढ़ाया जाएगा. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर एयरपोर्ट के आसपास दिखता है, तो हम उसे साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments