Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeBlogसंघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में करवा चौथ क्वीन कार्यक्रम का हुआ...

संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में करवा चौथ क्वीन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाँसी: संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में बस स्टैंड के पास स्थित हवाना होटल में करवा चौथ क्वीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रोग्राममें हिस्सा लिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बबीता मिश्रा (पत्नि जिला जज झाँसी) व विशिष्ट अतिथि के रूप में कुसुम कनौजिया (पत्नि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), किरन रावत (महिला थानाध्यक्ष) व डॉ. नीति शास्त्री (वरिष्ठ समाज सेविका)उपस्थित रहीं। अतिथियों के आगमन पर उन्हें बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों एवं चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सभी मेंबर्स ने गेम खेल कर एवं डांसकर कार्यक्रम का आनंद लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कशिश अग्रवाल, द्वितीय ज्योति नगरिया, तृतीय अंकिता अग्रवाल को प्राप्त हुआ वहीं राधिका मोदी को बेस्ट ड्रेस, निधि शर्मा को बेस्ट मेहंदी, रचना कुदरया को बेस्ट हेयर स्टाइल, ज्योति नगरिया को बेस्ट थाली व नाज को बेस्ट बैंगल्स के लिये पुरुष्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार में नूपुर अग्रवाल, वैशाली राय, प्रेरणा हजेला, तमन्ना राय, शैलू अग्रवाल, वैशाली राय, प्रियंका गर्ग दीपा गुप्ता को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता को मोमेंटो एवं साड़ी देकर सम्मानित किया एवं सभी उपस्थित मेंबरों को गिफ्ट दिये गये। इस अवसर पर सपना सरावगी (चार्टर प्रेसिडेंट), नेहा तिवारी (प्रेसिडेंट), मोना राय(वाइस प्रेसिडेंट), रक्षा शर्मा(कोषाध्यक्ष), अंजलि अग्रवाल (सचिव), शैलजा अग्रवाल (प्रोग्राम डायरेक्टर), नेहा रायकवार (स्पेशल गेस्ट), ईसा अरोरा, रविका खरे ( बुंदेली स्पिरिट), सोनिया सिंह, रचना कुदरया, शिल्पी गुप्ता, अंकिता अग्रवाल, भारती खंडेलवाल, प्रेरणा साहवानी, कशिश अग्रवाल, ओमनी राय, तमन्ना राय, ट्विंकल बंसल, अमृता बंसल, प्रेरणा हजेला, आकांक्षा, संचिता अग्रवाल, अंजलि नगरिया, जसप्रीत चावला, दीपा अग्रवाल, दीपा गुप्ता, डॉली श्रीवास्तव, ज्योति नगरिया, ज्योत्सना, नंदनी अग्रवाल, निधि शर्मा, पूनम गोविंदानी, प्रीति बाजपेई, प्रियंका पारीक्षा, प्रियंका गर्ग, राधा अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, शालू गर्ग, अंजू सोनी, बरसा त्रिपाठी, शिवानी अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, हिना करनानी, कविता पांडे, ममता अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नाज, शैलू गर्ग, राधिका मोदी, संयुक्ता, रूपाली गर्ग, स्वप्निल अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, राखी, वैशाली राय, दीपा गुप्ता उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments