अलीगढ़/ थाना सिविल लाइन इलाके के JN मेडिकल की पार्किंग में खड़ी कार के चारों पहिये चोर खोल ले गए। कार के चारों पहिये खोलने के बाद शातिर चोर कार को ईंटों पर टेक कर मौके से फरार हो गए। कार मालिक आज जब पार्किंग से अपनी कार लेने गए तो कार के चारों पहिये गायब देख दंग रह गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी देते हुए पीड़ित कार मलिक शकील मोहम्मद ने बताया कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। शकील ने अपनी कार को 9 जून को JN मेडिकल की पार्किंग में खड़ा किया था। शकील अपनी कार पार्किंग में लेने गए तो कार के चारो पहिये गायब थे और कार ईंटों पर टिकी हुई थी। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है