अलीगढ़ की थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर जट्टारी दुर्गापुर मोड़ के निकट बल्लमगढ़ से कासगंज मजदूरों को छोड़कर आ रही ईको वेन गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर नेअनियंत्रित होते हुए! जोरदार टक्कर मार दी! जिससे इको सड़क से दूर फेंक दिया! जिसमें सवार ड्राइवर सहित चार लोग थे! ड्राइवर विनोद सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ 45 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई! और तीनलोग गंभीर घायल हो गए ! जिसकी सूचना अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस को दी गई! मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कड़ी मशक्कत के बाद! चारों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल! तथा चारों लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से! टप्पल सी एच सी में भर्ती कराया गया है /. अलीगढ़ की थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर जट्टारी दुर्गापुर मोड़ के निकट बल्लमगढ़ से कासगंज मजदूरों को छोड़कर आ रही ईको वेन गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर नेअनियंत्रित होते हुए! जोरदार टक्कर मार दी! जिसकी सूचना अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस को दी गई! मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कड़ी मशक्कत के बाद! चारों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल! तथा चारों लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से! टप्पल सी एच सी में भर्ती कराया गया है. वहीँ मृतक प्रमोद सहित सबको पंचनामा करअलीगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल भूरेलाल निवासी ईश्वरपुर थाना ढोलना जिला कासगंज 2-दिनेश निवासी ईश्वर पुर थाना ढोलना जिला कासगंज 3-राजकुमार निवासी ईश्वर पुर थाना ढोलना जिला कासगंज का उपचार खबर लिखे जाने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल परकिया जा किया जा रहा है! तथा मृतक के परिवारप्रमोद काइंतजार किया जा रहा है! तथा ईको वैन वे डंफर पुलिस नेकस्टडी में लेकरथाने में खड़ा कर लिया गया है!