यूपी के जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना ग्राम भैसिया मे गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए ईमाम के परिजनों से मिलने के AIMIM का डेलिगेशन प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आदेश पर ग्राम भेंसिया विधानसभा कुंदरकी पहुँच कर मृतक इमाम मौलाना अकरम के परिजनों से मिलकर परिवार को सत्वना दी साथ ही शासन प्रशासन से मांग की है कि मौलाना के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए अगर मौलाना अकरम को इंसाफ नही मिला तो AIMIM आंदोलन के लिए बाध्य होगी