Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBlogपच्चीस हजार का ईनामी गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट आगरा से गिरफ्तार,

पच्चीस हजार का ईनामी गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट आगरा से गिरफ्तार,

कानपुर शहर के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी वांछित व इनामिया अपराधी मोहम्मद आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट को जाजमऊ पुलिस ने आगरा से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है। इस गैंगस्टर आरोपी पर पच्चीस हजार रूपये का ईनाम था। उसपर शहर के विभिन्न थानों के अलावा लखनऊ में कुल डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी साथी चकेरी के रामादेवी निवासी हर्षित यादव के आगरा स्थित ज्योति कुंज कालिंदी विहार थाना ट्रांस गंगा यमुना आगरा स्थित घर से हुई है।डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने जाजमऊ थाने रात हुई प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी बड़ा अपराधी है। वह वर्ष 2020 में हुए पिंटू सेंगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। मामले में सिंतबर 2022 में भाई पिंटू सेंगर हत्याकांड के मुकदमें में पैरवी कर रहे धर्मेंद्र सेंगर को मंगला विहार स्थित घर के बाहर मुकदमें में पैरवी करने पर दो बाइक सवारों द्वारा धमकाया गया।धर्मेंद्र सेंगर को भी पिंटू सेंगर की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। मामले में धर्मेंद्र सेंगर ने जेल में बंद पप्पू पर साजिश कर बेटे मोहम्मद जैन कालिया, राशिद कालिया, हर्षित यादव आदि पर मुकदमा दर्ज कराया था। डीसीपी ने बताया पकड़ा गया आरोपी जाजमऊ के गज्जू पुरवा गल्ला गोदाम निवासी वांछित व इनामिया अपराधी मोहम्मद आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट एक शातिकिस्म का अपराधी है। जो गैंग बनाकर अपराध करता है। उसे पुलिस से बचाने में रामादेवी निवासी हर्षित यादव का संरक्षण रहा। डीसीपी ने बताया कि अनुमान है कि आगरा में भी पप्पू पांडे ने संपत्ति बनाई होगी ।इसके साथ संरक्षक दे रहे साथी हर्षित यादव की भूमिका की भी जांच होगी। बताया कि वर्ष 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत-09 अवैध दुकानों का ध्वस्तीकरण हुआ था। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग-1 करोड़ रुपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments