अलीगढ़ के खैर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जड़ना की नगरिया में बाइक पर सवार हो कर गांव से गौशाला पर जा रहे वर्तमान प्रधान पति की गांव से बाहर कुछ ही दूरी पर पुरानी रंजिश के चलते दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता पर पुरानी रंजिश को मानते हुए ताबड़तोड़ गोलियों की पौछार कर दी जब इतने से दिल नहीं भरा तो मरे हुए प्रधान पति व् भाजपा कार्यकर्ता पर गोली मारते रहे जिससे पीछे आ रहे भतीजे तथा अन्य लोग अपनी जान बचाते हुए तथा हल्ला मचाते हुए गांव की तरफ भाग गए हल्ला गुल्ला होने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए!तथा घटना की तरफ गांव वालों ने दौड़ लगा दी! जिसकी सूचना अलीगढ़ की खैर कोतवाली को दी ! तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भी दी! सूचना पाकर मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता व आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा भारी पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंच गई! पुलिस ने परिवार वालों से बातकर तथा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की!वहीँ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अलीगढ़ मोर्चरी के लिए भिजवाया गया…वहीं मृतक प्रधान पति के भाई मणि शंकर ने बताया कि मामला कई सालों से चला आ रहा है!प्रधानी को लेकर रंजिश मानते आ रहे थे! अभी 3 महीना पहलेभी धमकी दी थी घटना लगभग6:30 की है! दो बाइक पर चार-पांचबंदे थे! इसे आराम से रोका है और यह रुका है ! और चश्मा ऊपर किया !8-9 राउंड गोलियां मारी..