कानपुर के हनुमंत विहार के अर्रा इलाके में पुलिस ने नकली पेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है….पुलिस ने छापेमारी कर नकली पेंट और भारी मात्रा में रॉ मटेरियल बरामद किया है..फैक्ट्री में नकली पेंट तैयार कर नामचीन कंपनी के डब्बों में पैक कर संचालक इसको बेचता था जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है..पुलिस ने करीब 30 डब्बे तैयार पेंट के साथ 2 लेबरों को हिरासत में लिया..छापेमारी की सूचना पाकर मौके से नकली पेंट फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया।