सपा मुखिया अखिलेश यादव इस बार कन्नौज से सांसद चुने गए हैं। ऐसे में चर्चा चल रही है कि वह करहल से विधायकी का पद छोड़ सकते हैं। सैफई में सपा नेताओं की बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा से इस्तीफा देकर लोकसभा में बैठेंगे। बताया गया है कि अखिलेश मंगलवार को ही करहल विधायक पद के अलावा नेता प्रतिपक्ष के पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं। उनकी जगह कौन उपचुनाव लड़ेगा और कौन नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा, इसको लेकर भी कयासों का बाजार गर्म हो गया है।यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसी तरह करहल सीट से उपचुनाव के लिए मुलायम यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव के नाम की चर्चा है। गौरतलब है कि पहले तेज प्रताप सिंह को कन्नौज लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया था। अंतिम समय में अखिलेश ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला लिया तो तेज का पत्ता कट गया था। तेज प्रताप 2014 में मैनपुरी से सपा सांसद रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा क्षेत्र के विरोधियों का पद छोड़कर राष्ट्रीय राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। अखिलेश यादव आज यानि 11 जून को करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं। यह जानकारी दस्तावेज से मिली है कि अखिलेश यादव ने सैफई के नेताओं से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया है।