यूपी के ललितपुर में नारियल व्यापारी के मुनीम से लगभग 5 लाख की लूट कर ली गई जिससे लूट की घटना से हड़कंप मच गया..पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है बता दे कि नारियल व्यापारी का मुनीम ललितपुर झांसी हाईवे स्थित ग्राम बांसी से उगाई करके लौट रहा था की नेशनल हाईवे 44 पर ही अज्ञात लोगों ने व्यापारी के मुनीम से लगभग 5 लाख रुपय लूट लिये..वहीँ इस लूट से हडकंप मच गया वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले की खुलासे के लिए एसओजी सर्विलांस सहित पांच टीमों को गठित कर दिया गया है