शिव सेवक समिति के द्वारा पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के लिए कानपुर नगर से खाद्य एवं अन्य सामग्री भरा ट्रक केशव नगर से रवाना किया गया समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू ने बताया कि विगत कई वर्षों से शिवसेवक समिति निरंतर श्री अमरनाथ यात्रा के भक्तों के लिए निरंतर कार्य कर रही है……..यात्रा में समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से निशुल्क ई रिक्शा एवं रहने की पर्याप्त व्यवस्था की जाती है समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस बार उन्हें भारत भर में पहला चाइल्ड केयर की अनुमति मिली है। जिसमें 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जो बाबा बर्फानी की ऊपर तक यात्रा में शामिल नही हो पा रहे उन्हंि बालटाल में ही समिति ससुरक्षित रखने का कार्य करेगी। सभी कानपुरवासी सौभाग्यशाली है की बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा में कानपुर सर्वोपरि भूमिका निभा रहा है उन्होंने बताया कि दूसरा ट्रक 17 तारीख को तथा तीसरा ट्रक 21 तारीख को रवाना होगा। उन्होंने बात बताया कि पवित्र यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक चलेगी इस बार सात ई रिक्शा निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे उन्होंने प्रदेशवासियों समेत नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप बेफिक्र होकर श्री अमरनाथ की यात्रा करें आपकी आवश्यकता को शिव सेवक समिति बाबा बर्फानी के आशीर्वाद से निरंतर पूर्ण करेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया एवं एमएलसी अरुण पाठक संग समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू ने झंडी दिखाकर सामग्री भरा ट्रक को रवाना