टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों की सांसें रोक दीं। भारत के 119 रन पर ऑल आउट होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों में निराशा छा गई। मगर, भारतीय गेंदबाजों ने क्रिकेट प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लास्ट ओवर तक चले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारत की जीत के बाद देर रात जमकर जश्न मना। सिनेमाघरों में मैच देखने गए लोग जमकर झूमे। बाहर आतिशबाजी की गई। भारत पाकिस्तान के बीच मैच का आगरा के कई मल्टीप्लेक्स में प्रसारण किया गया था। सर्व मल्टीप्लेक्स के दो ऑडिटोरियम क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरे थे। भारत की ओर से लगे हर चौके पर जमकर तालियां बजी। जैसे ही कोई विकेट गिरता पूरा ऑडिटोरियम में सन्नाटा पसरा जाता। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि भारत बड़ा स्कोर खड़ा करेगा, लेकिन पूरी टीम 119 रन पर सिमट गई। भारत की जीत का दारोमदार गेंदबाजों पर था। मैच देखने आई मेघा शिवहरे ने कहाकि हमें उम्मीद नहीं थी कि इंडिया जीतेगी। मगर, बुमराह की शानदार बॉलिंग ने खुशी जताने का मौका दिया। मैच देखने आए रोहित ने कहाकि एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से मैच जीत जाएगा, लेकिन बुमराह और हार्दिक ने शानदार बॉलिंग की। लास्ट ओवर में अर्शदीप ने पाकिस्तान को जीत से दूर कर दिया। बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने का अलग ही अनुभव रहा। सिने प्लेक्स में सभी लोग इंडियन टीम की जर्सी पहनकर पहुंचे थे। ढोल नगाडे़ भी थे। जैसे ही पाकिस्तान का विकेट गिरता, लोग ढोल पर झूम उठते। जीतने क बाद भारत माता की जय के नारे लगे। क्रिकेट प्रेमियों ने बाहर आकर आतिशबाजी भी की।