वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में पिसौर ताड़िया पुल पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वरुणा नदी में जा गिरी। पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए कार कई फीट नीचे पानी में गिरी। कार चालक दरवाजा खोलकर कूद गया। वहीं घटना के बाद हडकंप मच गया। नदी किनारे मौजूद लोग आनन-फानन कार सवारों को बचाने को कूद गए। हालांकि अंदर कार खाली मिली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। वहीं चालक ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। शिवपुर निवासी आकाश गुप्ता सोमवार की सुबह सफारी स्टॉर्म (UP 65 CS 6959) लेकर निकले थे। कार तेज रफ्तार में थी, पिसौर ताड़िया पुल पर उसकी सफारी के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में सफारी अनियंत्रित होकर नदी की ओर मुड़ गई। कार चालक आकाश ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन तब तक सफारी रेलिंग से टकराकर वरुणा में जाने लगी। आकाश दरवाजा खोलकर कूद गया। सफारी वरुणा नदी में जा गिरी। पुल से फिल्मी स्टाइल में सफारी को गिरता देखकर नदी किनारे मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सफारी में सवार लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। साहस दिखाते हुए सफारी तक पहुंचे और गेट खोलकर अंदर सफारी सवारों की तलाश की। सफारी के अंदर किसी की मौजूदगी नहीं होने पर नदी की गहराई में तलाश की। तब तक सफारी मालिक आकाश गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचा और स्थानीय लोगों को पूरी बता बताई। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी।