बहराइच में नानपारा इलाके में नदी में नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गया। नदी के तट पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।नानपारा कोतवाली इलाके में स्थित तकिया ग्राम का रहने वाला फारुख उर्फ मीर खान उम्र (18) सरयू नदी के तकिया घाट पर नहाने गया था। इसी दौरान पानी गहरा होने के कारण वो नदी में डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना फारुख के परिजनों और नानपारा कोतवाली पुलिस को दी। रोते बिलखते मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से युवक का शव बरामद कियानानपारा थाना प्रभारी ने बताया कि नदी में नहाते वक्त एक युवक की डूबकर मौत हो गई है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिवार जो तहरीर देगा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।