Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogफर्जी वोट डलवा रहे दबंगों को मना करना BJP एजेंट को पड़ा...

फर्जी वोट डलवा रहे दबंगों को मना करना BJP एजेंट को पड़ा महंगा

BJP एजेंट का आरोप है कि विपक्षी पार्टी सपा के एजेंट बूथ पर फर्जी वोट डलवा रहे थे, जिसका मैंने विरोध किया। उसके बाद कहा-सुनी हुयी। खबर देवरिया जिले से है जहां 01 जून को जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान था। बूथों पर सभी पार्टियों ने अपना-अपना मतदान एजेंट बनाया था। वहीं, भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव के मतदान केंद्र पर बीजेपी ने अवनीश शर्मा नामक युवक को अपना मतदाता एजेंट बनाया था। BJP एजेंट का आरोप है कि विपक्षी पार्टी सपा के एजेंट बूथ पर फर्जी वोट डलवा रहे थे, जिसका मैंने विरोध किया। उसके बाद कहा-सुनी हुयी।अवनीश शर्मा ने बताया कि, नाराज सपा के एजेंटों ने अगले दिन 02 जून की रात को हमारे घर पर धावा बोल दिया। लाठी, डंडों,धारदार हथियार से हमे और हमारे घर वालों को बुरी तरह से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। इसकी शिकायत मैंने भटनी थाने में की, जहां गंभीर धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रहीं है।उन्होंने बताया, सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपी परमानंद गुप्ता कन्हैया गुप्ता समेत कई दबंग किस्म के लोग हमे जबरिया सुलह-समझौता करने का दबाव बना रहे है। ऐसे ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया भटनी थाने की पुलिस को इस मामले को बताया इसे SHO गंभीरता से नहीं ले रहे है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय बचाने में लगे है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments