सूचना के अनुसार जंहागीरगंज थाना इलाके के फत्तेपुर में स्थित राजकीय महाविद्यालय में 6 जून को संदिग्ध परिस्थिति में आलापुर के रामनगर महुअर निवासी अमर बहादुर का पंखे से लटका शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही थी। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव रामनगर ब्लाक गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। कार्रवाई का आवश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक आलापुर ने बताया मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।