प्रयागराज जंक्शन पर हर रोज यात्रियों की आवाजाही का रिकॉर्ड 60 हजार के ऊपर पहुंचता है। यहां से 7 दिनों में 11,911 टिकटों को कैंसिल कराया गया। इसी प्रकार नैनी, छिवकी, रामबाग, सूबेदारगंज स्टेशनों की खिड़कियों से प्रतिदिन 300 के करीब टिकट कैंसिल हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि साल 2024 में पिछले सालों की तुलना में ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं। पिछले साल यानी जून 2023 के शुरुआती हफ्ते में प्रयागराज मंडल के स्टेशनों से टिकट कैंसिल कराने वालों की संख्या 7 माह में महज 60 हजार के करीब थी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह कहते हैं कि गर्मी में यात्रियों की भीड़ हमेशा बढ़ती है। उसी लिहाज से समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है। इस बार भी प्रयागराज मंडल में 100 के करीब समर स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं