Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogअनुराग कश्यप को मिलती थी जान से मारने की धमकी

अनुराग कश्यप को मिलती थी जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड: अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अनुराग अपनी बात को बहुत ही बेबाक अंदाज में रखते हैं। उनके अंदर किसी तरह का डर नहीं होता है। अनुराग का कहना है कि धमकी न केवल उन्हें बल्कि उनकी बेटी के लिए भी दी गई थी।अनुराग ने अनफिल्टर्ड बाय समधीश को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री को लेकर अपने एक्सपीरियंस पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि ये सिर्फ सोशल मीडिया वाली धमकियां नहीं, बल्कि असली धमकियां थीं। इसी वजह से उन्हें सरकार से पुलिस सिक्योरिटी की मांग करनी पड़ी थी। बदमाशों ने एक बार गलतफहमी में अनुराग की जगह फिल्म ‘भेड़िया’ के डायरेक्टर अमर कौशिक को पकड़ लिया था। अनुराग बताते हैं कि उन्हें एक बार नहीं कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।अनुराग ने बताया कि उन्हें आज भी धमकियां मिलती हैं। केवल इंटरनेट पर ही नहीं उन्हें फिजिकल धमकी भी दी जाती थीं। इसके बाद मुझे पुलिस सिक्योरिटी मिली थी, जब मैं ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ शूट कर रहा था। क्योंकि मैंने राज ठाकरे के बारे में कुछ कह दिया था। MNS मुझे धमकी दे रहे थे। उन्होंने ट्रेन में एक आदमी को मारा, ये सोचकर कि वो मैं हूं। लेकिन वो अमर कौशिक थे, जिन्होंने फिल्म ‘भेड़िया’ डायरेक्ट की हैअनुराग ने बताया कि कभी उन पर सामने से हमला नहीं हुआ। लेकिन धमकियां बहुत मिलती थी। उन्होंने कहा कि उन लोगों का तरीका बहुत अलग होता है। वो बहुत स्मार्ट होते हैं। आपके ऊपर डायरेक्ट अटैक नहीं करेंगे। वो लोग आपके साथ समय बिताते हैं। आपके बारे में सारी बातें जानते हैं। आपकी कमजोरी को जानकर उस पर वार करते हैं। उन लोगों ने मेरी बेटी पर अटैक किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments