अलीगढ़: थाना गभाना क्षेत्र के पराई चौकी के पास सड़क पर सादिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई! सूचना पर घटनास्थल की तरफग्रामीणों ने दौड़ लगा दी! मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अलीगढ़ की थाना गभाना पुलिस को दी गई! सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने ! शव की तलाशी करने के बाद,तलाशी में पाए गए सबूत के आधार पर! मृतक अजय पवार निवासी मोदीनगर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई ! इसकी सूचनाअलीगढ़ की गभाना पुलिस ने ! मृतक अधेड़ बुजुर्ग के परिवार को दी! सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया! तथा घटनास्थल की तरफ दौड़ लगा दी! शव को देखकर बुरा हाल हो गया! तो वही अलीगढ़ की गभाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरते हुए अलीगढ़ पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी अलीगढ़ भिजवाया गया! मृतक जमाई सुशांत ने बताया कि! हमारे ससुर सुपर कंट्रागाड़ी चलाते थे! किसी अपने साथी के साथ यह अलीगढ़ आ गए होंगे! लेकिन इनके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है केवल सरपर टायर के निशान हैं ! जिससे उनकी मृत्यु हुई है! ऐसा ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या की गईहै! लेकिन यह तो जांच पड़ताल के बाद ही पता लगेगा कि मामला क्या है! खबर लिखे जाने तक कोई भी पुलिस को तहरीर अभी तक नहीं दी गई है!