मलपुरा के नगला हट्टी का रहने वाला सुशील चार दिन पहले अपने घर से मलपुरा जाने की बात कहकर निकला था। युवक की मां का कहना है कि उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद वो घर से चला गया। देर रात तक जब वो वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। परिजन तीन दिन से उसको तलाश रहे थे। बुधवार को परिजनों के मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने कहाकि बेटा वापस चाहिए तो रुपए का इंतजाम कर लो। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। युवक का अपहरण की जानकारी पर पुलिस ने टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है। कुछ युवक और एक युवती को भी पूछताछ के लिए थाने लगाया गया है। वहीं, युवक की तलाश में पुलिस चंबल के बीहड़ में गई है। वहीं, अनहोनी की आशंका के चलते आसपास के श्मशान घाट पर भी तलाश की है। पुलिस को अभी युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। माना जा रहा है कि युवक के अपहरण में उसके पहचान की युवती और युवक की भूमिका हो सकती है। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। युवक के भाई का कहना है कि सुशील की हत्या कर शव को छिपा दिया गया है। पुलिस अभी तक शव बरामद नहीं कर सकी है।