मुरादाबाद! स्मार्ट सिटी मुरादाबाद में अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, 6 जून तक नगर निगम के द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जाएगा मंगलवार को भी शहर के दस सराय चौकी से लेकर कोहिनूर चौराहे तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया इस दौरान निगम का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर जमकर गरजा,नाली नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम के बुलडोजर द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई तो कही रसूखदारों पर महरबान भी हुआ नगर निगम की टीम के द्वारा चलाए गए अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान से क्षेत्र के लोगों में हडकम्प मचा रहा वहीं अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह खुद ही अवैध अतिक्रमण को हटा ले नहीं तो अवैध अतिक्रमक को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि जैसा लगातार कहा जा रहा है और अभियान चलाया भी जा रहा है, नाले के ऊपर और फुटपाथ पर जो भी अतिक्रमण है उसको हटाया जा रहा है आज का यह अभियान चौकी दस सराय से कोहेनूर चौराहे तक चलाया जा रहा है अपर नगर आयुक्त ने साफ तरीके से कहा कि जिन लोगो ने नाली नालों पर अस्थाई या स्थाई अतिक्रमण कर रखा है उसको खुद ही हटा ले नही तो नगर निगम हटाएगा तो परेशानी भी होगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा लिहाजा आप लोगो से यही विनती है कि खुद ही अतिक्रमण को हटा ले बरसात आ रही है नाली नालों की सफाई आसानी से हो जायेगी